
ईरान के गायक-गीतकार शेरविन हाजीपॉर को अपने क्रांति गीत "बराय" के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. #mahsaamini के मारे जाने के बाद ईरान में बड़े स्तर पर हिजाब और सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ. इसके समर्थन में शेरविन ने यह गीत अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. गाना ना केवल दुनियाभर में वायरल हुआ, बल्कि ईरानी प्रदर्शनकारियों का आंदोलन गीत भी बन गया. इस गाने के लिए शेरविन को गिरफ्तार कर लिया गया. कई दिन जेल में गुजारने के बाद अक्टूबर 2022 में उन्हें जमानत मिली, लेकिन वह ईरान से बाहर नहीं जा सकते. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक, सरकार ने उनपर सत्ता के खिलाफ दुष्प्रचार करने और हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. उन्हें छह साल तक की सजा हो सकती है. 5 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने इस अवॉर्ड की घोषणा की. उन्होंने कहा, "एक गीत लोगों को जोड़ सकता है, प्रेरित कर सकता है और दुनिया बदल सकता है. यह गाना महसा अमीनी प्रदर्शनों का एंथम बन गया. आजादी और महिला अधिकारों के समर्थन में एक ताकतवर और काव्यात्मक नारा बन गया." ग्रैमी अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर शेरविन का एक वीडियो सामने आया. इसमें वह एक अंधेरे कमरे में बैठे हैं और अवॉर्ड मिलने की खबर सुनकर उनकी आंखें भर आई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बस इतना लिखा- हम जीत गए. "बराय" फारसी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है- के लिए/वास्ते. गाने की पंक्तियों में उन हकों की ख्वाहिश है, जो हैं तो बेहद बुनियादी, लेकिन ईरान में अपराध मानी जाती हैं. इनमें बस महिलाओं के हक और आजादी नहीं, बल्कि कमोबेश तमाम नागरिक और आधारभूत अधिकारों की बात कही गई है. अमन और खुशहाली की पैरवी की गई है. इसकी कुछ पंक्तियों का हिंदी अनुवाद कुछ यूं है- गलियों में नाचने की खातिर उस डर के लिए, जो चूमते वक्त हम महसूस करते हैं मुस्कुराते चेहरों के वास्ते, छात्रों और आने वाले कल के वास्ते लंबी रातों के बाद उगने वाले सूरज के लिए तमाम इंसानों, वतन और खुशहाली के लिए उन लड़कियों के लिए, जो सोचती हैं काश लड़का होतीं मेरी बहन, तुम्हारी बहन, हम सबकी बहनों के लिए औरतों के लिए, जिंदगी, आजादी के लिए आजादी के लिए, आजादी के लिए... #iranprotests #hijab #mahsaamini #shervinhajipour #iranrevolution #freedomforwomen #grammy2023
instagram.com●1h